October 2025

देव दिवाली क्यों कहा कब और कैसे मनाई जाती है?

देव दिवाली, हिंदू धर्म में सभी धार्मिक त्यौहार में से बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है देव दीपावली जो कि दिवाली से ठीक 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। दिवाली से ठीक 11 दिन बाद एकादशी से गंगा दशहरा शुरू होता है जो कि पूर्णिमा तक चलता है। यह बहुत ही अच्छा समय होता है, इस दिन गंगा में स्नान ध्यान कर के अन्न दान करना बहुत ही फलदाई होता है, हम कार्तिक पूर्णिमा भी कहते है।

श्री कालभैरवाष्टकम

श्री कालभैरवाष्टकम स्तोत्र बहुत ही शक्तिशाली स्तोत्र है, सच्चे मन से बाबा काल भैरव जी का स्तोत्र करने से बाबा का आशीर्वाद मिलता है, बाबा काल भैरव सदैव आपकी रक्षा करते है, यह स्तोत्र करने से आप को भय, बाधा से मुक्ति, शत्रु पे विजय, तेज और यश सम्मान की प्राप्ति होती है। यह स्तोत्र श्री आद्य गुरु शंकराचार्य जी द्वारा रचित है।